देश / क्या सेनेटाइजर के इस्तेमाल से है आग लगने का खतरा, जानें सच्चाई

वायरल वीडियो में सेनेटाइजर में आग लगाकर दिखाई गई और चेतावनी दी गई कि सेनेटाइजर लगाकर लोग आग के करीब ना जाएं, वर्ना उनको भी आग अपनी चपेट में ले सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक प्लेट में सेनेटाइजर निकालता है। सेनेटाइजर में माचिस से आग लगाने की कोशिश करता है लेकिन प्लेट में रखे सेनेटाइजर में आग नहीं लगती है।

ABP News : Apr 03, 2020, 02:35 PM
नई दिल्लीः क्या कोरोना की रोकथाम में इस्तेमाल हो रहा सेनेटाइजर खतरनाक भी हो सकता है? सेनेटाइजर को खतरनाक बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद लोग ये सवाल पूछ रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में सेनेटाइजर में आग लगाकर दिखाई गई और चेतावनी दी गई कि सेनेटाइजर लगाकर लोग आग के करीब ना जाएं, वर्ना उनको भी आग अपनी चपेट में ले सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक प्लेट में सेनेटाइजर निकालता है। सेनेटाइजर में माचिस से आग लगाने की कोशिश करता है लेकिन प्लेट में रखे सेनेटाइजर में आग नहीं लगती है। इसके बाद सेनेटाइजर को खतरनाक साबित करने के लिए प्लेट में रखे सेनेटाइजर के ऊपर वो टिश्यू पेपर को रखता है और टिश्यू पेपर में अपने आप आग लग जाती है।

वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा

इस वीडियो में दावा किया गया कि आग के करीब जाने से सेनेटाइजर में एक अदृश्य आग लग जाती है। इस अदृश्य आग से टिश्यू पेपर में आग लगी और इसी को दिखाकर लोगों को ये भी चेतावनी दी गई कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने वाले लोग आग के करीब नहीं जाएं नहीं तो आग की चपेट में आ सकते हैं।

प्रोफेसर ने क्या बताया-जानिए

प्रो। केएन सिंह ने कहा कि सेनेटाइजर में 60-90 फीसदी अल्कोहल होता है और ये सच है कि अल्कोहल ज्वलनशील पदार्थ है लेकिन ये भी साफ है कि हाथ में सेनेटाइजर लगाते ही अल्कोहल उड़ जाता है। ऐसे में हाथ में आग लगने का सवाल नहीं है। ऐसे में सेनेटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है और वायरल वीडियो के जरिए भ्रामक जानकारी दी जा रही है।

वायरल वीडियो का दावा झूठा

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर के बयान से साफ है कि सेनेटाइजर में आग लगने की जानकारी भ्रमक तरीके से दी जा रही है। ऐसे में कोरोना की रोकथाम में सेनेटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है। ABP न्यूज की पड़ताल में सेनेटाइजर को लेकर किया दावा झूठा साबित हुआ है।