इकोनॉमी / आयकर विभाग ने 1 अप्रैल से 3 मई के बीच जारी किया ₹15,438 करोड़ का आयकर रिफंड

Zoom News : May 06, 2021, 04:31 PM
नई दिल्ली: इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट (Income Tax department) टैक्‍सपेयर्स के रिफंड (I-T refunds) का तेजी से निपटान कर रहा है. डिपार्टमेंट ने बुधवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष 2021-22 के पहले महीने में ही उसे 15,438 करोड़ रुपये का टैक्‍स रिफंड कर दिया है. यह रिफंड 11.73 लाख टैक्‍सपेयर्स को किये गए हैं. 

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया कि पर्सनल इनकम टैक्‍स रिफंड की बात करें तो चालू वित्‍त वर्ष के पहले महीने में 5,047 करोड़ रुपये का रिफंड 11.51 लाख मामलों में किया गया. वहीं, कॉरपोरेट टैक्‍स रिफंड में सरकार ने 10,392 करोड़ रुपये का रिफंड 21,487 टैक्‍सपेर्स को किया. 

टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा, ''सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 3 मई 2021 के बीच 11.73 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को 15,438 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का रिफंड किया. '' हालांकि, टैक्‍स डिपार्टमेंट ने यह साफ नहीं किया है कि यह रिफंड किस वित्‍त वर्ष से संबंधित हैं. 

पिछले वित्‍त वर्ष में 31 मार्च 2021 तक टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 2.38 करोड़ से अधिक टैक्‍सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया था. वित्‍त वर्ष 2020-21 में जारी किए गए आईटी रिफंड 31 मार्च 2020 तक वित्‍त वर्ष 2019-20 से 43.2 फीसदी ज्‍यादा रहे.   2019-20 में सरकार ने 1.83 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER