ENG vs SL / जो रूट ने लगातार दूसरा शतक बनाया, भारत दौरे से पहले किया ये कारनामा

Zoom News : Jan 24, 2021, 03:36 PM
नई दिल्ली। भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अपना लगातार दूसरा शतक लगाया। यह उनके करियर का 19 वां जबकि श्रीलंका के खिलाफ उनका चौथा शतक है। गॉल टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक 105 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले मैच में भी शानदार 228 रन बनाए थे।

जो रूट ने अपने 99 वें टेस्ट में शतक बनाया है। वह ऐसा करने वाले 12 वें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सौरव गांगुली ने अपने 99 वें टेस्ट मैच में 239, सुनील गावस्कर ने नाबाद 236, ब्रायन लारा ने 202, वीवीएस लक्ष्मण ने नाबाद 200, सचिन तेंदुलकर ने 193, महाल जयवर्धने ने 166 और माइकल क्लार्क ने 148 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, रूट श्रीलंका की धरती पर तीन टेस्ट शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने। रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक की भी एशियाई धरती पर चौथे टेस्ट शतक के साथ बराबरी की है। रूट ने श्रीलंका के अलावा भारतीय सरजमीं पर भी शतक बनाया है।

अपना 99 वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट ने इंग्लैंड के दिग्गज ज्यॉफ्रे बॉयकॉट (8114 रन) को पछाड़ दिया। रूट ने लगभग 50 की औसत से 180 टेस्ट पारियों में 8157 रन बनाए हैं। वह 8000 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड के लिए एलेस्टेयर कुक (12472), एलेक स्टीवर्ट (8463), डेविड गोवर (8231) और केविन पीटरसन (8181) द्वारा अधिक रन बनाए गए।

समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर श्रीलंका से 200 रन पीछे है। इससे पहले, श्रीलंका ने पहली पारी में पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के आधार पर 381 रन बनाए। श्रीलंकाई पारी में एक दिलचस्प बात यह थी कि सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। जेम्स एंडरसन ने छह विकेट लिए जबकि मार्क वुड ने तीन और कुर्रन ने अंतिम विकेट लिया। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 110, निरोशन डिकवेला ने 92 92 दिलरुवान परेरा और कप्तान दिनेश चंडीमल ने 52 रन बनाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER