देश / जेपी नड्डा ने कि अपनी नई टीम की घोषणा, किसे किया बाहर और किसे मिली जिम्मेदारी, देखे लिस्ट

Zoom News : Sep 26, 2020, 04:40 PM
नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह पूनम महाजन की जगह लेंगे। तो वही भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये युवाओ को मौका दिया।

इससे पहले अप्रैल महीने में ही नई टीम की घोषणा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की मार और फिर लॉकडाउन के चलते बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपनी टीम का ऐलान टालना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के साथ सोच विचार करने के बाद जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक लिस्ट कुछ महीने पहले ही तैयार कर ली थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण पार्टी आलाकमान न तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक बुलाकर नई टीम को हरी झंडी दे सकता था और न ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुला सकता था। इसलिए नई टीम का ऐलान टाल दिया गया था। लेकिन अब नही टिम की घोषणा कर दी गई है तो देखना यह है कि जेपी नड्डा इसे किस तरह मार्गदर्शित करते है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER