Vikrant Shekhawat : Jun 23, 2021, 09:04 PM
बॉलीवुड | इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है तो कईयों की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच कंगना रनौत की आने वाली एक फिल्म जबरदस्त चर्चाओं में आ गई है। अपनी आने वाली फिल्म में कंगना रनौत एक और बायोपिक की तैयारी कर रही हैं। अब कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देने वाली हैं। इस रोल में ढलने के लिए कंगना प्रॉस्थेटिक के लिए चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी का स्कैन देती दिखाई दीं।चेहरे और बॉडी की स्कैनिंगकंगना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो कभी चेहरे पर पेंट तो कभी पूरी बॉडी का स्कैन करवाती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर नें कंगना के चेहरे पर नीले रंग का पेंट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके चेहर पर प्लास्टिक रखकर प्रॉस्थेटिक प्रॉसेस की तैयारी की जा रही है। वहीं, कंगना ने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि वो किस तरह बॉडी की स्कैनिंग करवा रही हैं।
'खूबसूरत यात्रा की शुरुआत'कंगना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हर किरदार एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत होता है, आज मैंने #Emergency #Indira की शुरुआत की है, बॉडी और चेहरे की स्कैनिंग और कास्ट के साथ... सही दिखने के लिए। एक इंसान के विजन को स्क्रीन पर साकार करने के लिए कई अद्भुत आर्टिस्ट एक साथ आए हैं। ये वाला सबसे ज्यादा स्पेशल होगा। इस पोस्ट में उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म्स को टैग किया है'।