ABP News : Apr 10, 2020, 11:28 AM
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में सरकार ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके बाद से ही सभी अपने घरों में हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए सभी को जागरुक भी कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। करीना के इस पोस्ट को देखने के बाद साफ है कि वो अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं।सैफ और करीना दोनों ही घूमने के काफी शौकीन हैं। अक्सर ही दोनों बेटे तैमूर के साथ विदेश में वैकेशन मनाने जाते रहते हैं। लेकिन अब लॉकडाउन के कारण वो अपने घर पर ही हैं। ऐसे में करीना ने ये पुरानी तस्वीर शेयर की है जो कुछ ही घंटों में काफी तेजी से वायरल हो रही है।
करीना की इस तस्वीर की बात करें तो वो सैफ और तैमूर के साथ बीच पर खूबसूरत नजारों का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं। जहां सैफ और तैमूर शर्टलेस अंदाज में दिखाई दे रही हैं तो वहीं करीना कपूर रेड बिकिनी में बेहद हॉट लग रही है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वो इस दौरान नारियल पानी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने टेक मी बैक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।इसके साथ ही आपको बता दें कि करीना ने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' करीना कपूर खान के लिए हमेशा खास रहेगी क्योंकि इस फिल्म से उन्होंने अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद वापसी की थी। गुरुवार को करीना पुरानी यादों में खो गईं और फिर उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की बातें साझा कर उसकी यादों को ताजा कर दिया।