मनोरंजन / करीना कपूर के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में नहीं मिला ओमीक्रॉन वैरिएंट: बीएमसी

Zoom News : Dec 24, 2021, 07:13 PM
नेशनल डेस्क: ओमिक्रॉन संकट के बीच भारत में कोविड केस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।  कुछ ही दिन पहले खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में सूत्रों ने कहा कि वह और उनकी अभिनेत्री-सहेली अमृता अरोड़ा वायरस की चपेट में आ गई हैं।

वहीं अब ताजा जानकारी मिली है कि करीना कपूर के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई जिसमें  ओमिक्रॉन वैरिएंट नेगेटिव आया है।  

बता दें कि गुरुवार के दिन महाराष्ट्र में  सार्स-सीओवी-2 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 23 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच चुकी है। दुनिया भर में जहां कोरोना संक्रमण कोहराम मचा रहा है। वहीं भारत में अब ओमिक्रॉन चिंता का विषय बन चुका है. केंद्र व राज्य सरकारें इस बाबत अलर्ट मोड में नजर आ रही है और रोकथाम संबंधित बैठक व चर्चा करने में लगी हुई हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER