बेंगलुरु / अपना 'फर्ज़ी गे सेक्स वीडियो' की बात कहकर सदन में रो पड़े कर्नाटक के बीजेपी विधायक

Jansatta : Jul 24, 2019, 10:12 AM
कर्नाटक विधानसभा में सियासी उथल-पुथल के बीच एक गे-सेक्स वीडियो को लेकर हाईवोल्टेज हंगामा हुआ। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने सदन में दावा किया कि एक फर्जी गे सेक्स (समलैंगिक यौन संबंध) वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें उन्हें भी दिखाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जेडीएस विधायक केएम शिवलिंगेगौड़ा ने कर्नाटक के राजनेताओं की लोकप्रियता में कमी की बात कही। इसके बाद बीजेपी के राज्य महासचिव ने फर्जी गे सेक्स वीडियो का मुद्दा उठाया।

जब शिवलिंगेगौड़ा ने आरोप लगाया कि विधायक शर्मिंदा हो रहे हैं, तो कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने उन्हें कहा कि सेक्स वीडियो एक निजी मामला है। हालांकि इस पर बीजेपी विधायक लिंबावली ने भी जवाब दिया। उन्होंने जेडीएस नेता से कहा, ‘लोग हमें रोकने के लिए गलत तरीके अपना रहे हैं। इसके पीछे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का हाथ होने की आशंका जाहिर की। इस संबंध में जांच होनी चाहिए।’

इस मसले पर बात करते हुए भावुक हुए लिंबावली बोले, ‘यह कल्पना करना भी बेहद दुखद है कि इस स्थिति से आपके परिवार को कितनी तकलीफ होती है। सिर्फ मैं ही जानता हूं कि इस अपमानजनक वीडियो के चलते मेरे बच्चों पर क्या गुजर रही है।’ हालांकि लिंबावली की मांग को स्पीकर ने ठुकरा दिया, उन्होंने लिंबावली को रोने से भी रोका।’

लिंबावली समर्थकों की तरफ से इस संबंध में शुक्रवार (19 जुलाई) को दो मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे। उनका आरोप है कि बीजेपी विधायक के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने कहा कि वे इस वीडियो को सबसे पहले पोस्ट करने वाले को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER