India TV : Apr 20, 2020, 10:35 AM
केन्या की राजधानी नैरोबी के गवर्नर माइक सोंको ने कोरोना वायरस किट के साथ लोगों को एल्कोहल की बोतल दी है। जिसके बाद से उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को माइक ने मीडिया को बताया था कि वह कोविड रिलीफ किट के साथ एक छोटी एल्कोहल की बोतल बाटेंगे। बाद में इस बात को साफ करते हुए उन्होंने एल्कोहल को गले का सैनिटाइजर बताया।
वायरल हो रही वीडियो में माइक यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे लगता है डब्ल्यूएचओ और बाकि ऑर्गनाइजेशन की रिसर्च के मुताबिक एल्कोहल कोरोना वायरस को मारने में अहम भूमिका निभाता है।हालांकि डब्ल्यूएचओ यह बात पहले ही साफ कर चुका है कि एल्कोहल कोरोना वायरस को कम करने में मदद नहीं करता है बल्कि इसका कम सेवन करने की सलाह दी जा रही है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एल्कोहल आपके इम्युन सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे व्यक्ति इंफेक्शन से जल्दी ग्रसित होगा।“We will have some small bottles of Hennessy in the food packs that we will be giving to our people…” - Nairobi Governor Mike Sonko
— Citizen TV Kenya (@citizentvkenya) April 14, 2020
Note: WHO warns that drinking alcohol does not protect you against COVID-19 and can be dangerous pic.twitter.com/vuSuVAb8dy