कोरोना वायरस / केरल में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी

Zoom News : Apr 20, 2021, 06:51 AM
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 20 अप्रैल से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सोमवार को फैसला किया। इस संबंध में निर्णय राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वी पी जॉय की अध्यक्षता में आज शाम हुई उच्चस्तरीय बैठक में किया गया।

नाइट कर्फ्यू के अलावा भी राज्य सरकार ने कई पाबंदिया लगाई हैं। राज्य में मॉल और सिनेमाघर शाम 7:30 बजे तक ही खुलेंगे। ट्यूशन और कोचिंग सेंटर केवल ऑनलाइन चलेंगे। सरकार के सभी विभागों में बैठकें और ट्रेनिंग कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान गैर-जरूरी गतिविधियों और आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। ये पाबंदियां फिलहाल दो सप्ताह के लिए लगाई गई हैं।

केरल में रविवार को कोविड-19 के 18257 नए मामले आए थे, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12.39 लाख हो गई थी।सरकार ने राज्य में आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराने का भी निर्देश दिया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER