गैजेट / कैमरा टिप्स मिरर सेटिंग ऑन होने से उल्टा आया रोहित-खलील का फोटो, ये है बंद करने का तरीका

Dainik Bhaskar : Aug 06, 2019, 05:15 PM
गैजेट डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों गुयाना की फ्लाइट में साथ बैठे हुए हैं। खलील ने फोटो को 'Off to Guyana' का कैप्शन दिया है। साथ ही, #indiancricketteam #Hitman #INDvWI हैशटैग भी दिए हैं। इस फोटो को अब तक 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, करीब 500 कमेंट और 100 शेयर भी हैं। हालांकि, इस फोटो में एक तकनीकी गलती है, जो सेल्फी के दौरान कई लोगों से होती है।

कैमरा की मिरर सेटिंग वाली गलती

स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से अक्सर कई लोगों की जो फोटो क्लिक करते हैं यानी सेल्फी या ग्रूफी लेते हैं, वो उल्टी हो जाती है। यानी फोटो लेते वक्त तो डिस्प्ले पर सब सही नजर आता है, लेकिन कैप्चर होने के बाद वो फ्लिप हो जाती है। ऐसे फोटो में अक्सर लिखे हुए वर्ड उल्टे हो जाते हैं। जैसे आपकी शर्ट, टी-शर्ट पर कुछ लिखा है, या फिर पीछे की तरह कोई पोस्टर-बैनर लगा है, तब उसके टैक्स्ट उल्टे हो जाते हैं। दरअसल, ये फोन के फ्रंट कैमरा की सेटिंग की वजह से होता है। इसमें मिरर सेटिंग होती है, जिसे ऑफ करना जरूरी होता है।

ऐसे चेंज करें मिरर सेटिंग

फोन कैमरा को ओपन करके फ्रंट कैमरा सिलेक्ट करें। अब सेटिंग में जाकर मिरर सेटिंग को देखें। सभी फोन में ये मिरर के नाम से होती है। यदि मिरर सेटिंग ऑन है तब इसे ऑफ कर दें। अब आप जो सेल्फी क्लिक करेंगे, वो रिवर्स या फ्लिप नहीं होगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER