IPL 2021 / हार के बाद छलका राहुल का दर्द, बोले- समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं

Zoom News : Apr 27, 2021, 08:45 AM
IPL 2021 | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सोमवार को पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि इस हार के बाद क्या बोलूं। पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई, जवाब में केकेआर ने 16.4 ओवर में ही पांच विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद राहुल ने कहा, 'हार कभी भी आसान नहीं होती है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं। हमें नई पिच को बेहतर तरीके से अडैप्ट करना चाहिए था। हम बैट के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुछ सॉफ्ट डिसमिसल ने हमारी मुश्किलें बढ़ा दीं। हमें इस हार को भुलाकर अपने सिर ऊंचा रखना होगा और आगे कोशिश करते रहना होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'रवि बिश्नोई का कैच शानदार था, जब आपके पास जोंटी रोड्स जैसा कोच होता है, तो खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहतर होती है। वह हमारा मुश्किल टेस्ट लेते हैं और देखते हैं कि लड़के कैसे रिऐक्ट कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि हम साथ में आगे बढ़ेंगे और बेहतर होते जाएंगे।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER