IPL 2021 / केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ऑरेंज कैप की रेस बनाई दिलचस्प, पर्पल कैप में यह खिलाड़ी आगे

Zoom News : Apr 24, 2021, 09:11 AM
IPL 2021 | इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी मात दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। पंजाब ने केएल राहुल और क्रिस गेल की नाबाद पारियों के बदौलत 17.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब की तरफ से  कप्तान राहुल ने नाबाद 60 और क्रिस गेल ने नाबाद 43 रन बनाए। राहुल चाहर ने पंजाब के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप की दावेदारी मजबूत कर ली है। आरसीबी के हर्षल पटेल के पास इस समय पर्पल कैप है। आईपीएल 2021 में उनके नाम 12 विकेट हैं।  

हर्षल के बाद दूसेर नंबर राहुल चाहर आ गए हैं। कल पंजाब के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। चाहर के नाम 9 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर हैं। आईपीएल 2021 में उनके नाम अब तक 8 विकेट हैं। दिल्ली के आवेश खान आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम भी कुल 8 विकेट दर्ज हैं। इस समय टॉप 5 गेंदबाजों में से चार भारतीय है। आंद्रे रसेल इस सूची में शामिल एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं। उनके नाम 7 विकेट हैं।

पर्पल कैप के बाद बात करें ऑरेंज कैप की तो दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इस पर कब्जा है। चार मैचों में 231 रन बनाकर वो सबसे ऊपर चल रहे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कल के मैच मे शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने कल नाबाद 60 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेली । केएल राहुल ने आईपीएल 14 में  221 रन बना लिए हैं और वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

 रोहित शर्मा के नाम आईपीएल 2021 में 201 रन हो चुके हैं और वो ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 176 रन दर्ज हैं।  इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो हैं। बेयरस्टो के नाम 173 रन हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER