Jansatta : Apr 10, 2020, 01:33 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | हालिया दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी बन चुके केएल राहुल और अभिनत्री अथिया शेट्टी अक्सर एक-दूसरे के साथ देखे जाते रहे हैं। पिछले दिनों इन दोनों के अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। ये दोनों अब फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सुनील शेट्टी के बेटी अथिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं। अथिया ने इन तस्वीरों को खींचने का क्रेडिट प्रसिद्ध फोटोग्राफर शासा जयराम को दिया।अथिया इन तस्वीरों में शर्ट पहने हुईं हैं। तस्वीरों में वे बहुत ही आकर्षक लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी कमेंट किए हैं। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, जावेद जाफरी की बेटी और इंटरनेट सेलिब्रेटी अलाविया जाफरी और मॉडल व फैशन डिजाइनर दिवा धवन भी शामिल हैं। केएल राहुल ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया। उसी कमेंट के कारण अब केएल राहुल और अथिया शेट्टी चर्चा में हैं। फैंस अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं। कुछ फैंस ने केएल को ट्रोल किया तो कुछ ने उनके मजे ले लिए।केएल राहुल ने अथिया की पोस्ट पर लिखा, ‘नाइस शर्ट (शर्ट अच्छी है)।’ इसके बाद उन्होंने मुंह पर अंगुली रखे हुए वाली इमोजी भी पोस्ट की है। राहुल के कमेंट पर फैंस अलग-अलग तरह से अपनी राय दे रहे हैं। kushalpalkhepar45 ने लिखा, ‘राहुल कहीं निगाहें, कहीं निशाना।’ harsh_patel_3919 ने कमेंट किया, ‘राहुल भाई आपकी शर्ट है…।’ tapasakumar ने ट्रोल करने के अंदाज में कहा, ‘राहुल भाई सही जा रहे हो कोहली भाई और अनुष्का भाभी की तरह। ड्रेस एक्सचेंज।’
rahulpanwarsep.15 ने पूछा, ‘राहुल भाई आप कब कर रहे हैं शादी। मुझे बताइए भाई।’ crazy_rahiya ने कहा, ‘राहुल मुझे आपसे जलन हो रही है।’ dhvanibhimani ने लिखा, ‘मैं जानता हूं कि वह तुम्हारी हैं।’ shrew_bhargav ने पूछा, ‘राहुल भाई आपका ही गिफ्ट किया हुआ है ना।’ mr_roshan_kalal ने लिखा, ‘राहुल भाइया शादी तो @nidhhiagerwal से ही करना।’बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी केएल राहुल का नाम जोड़ा जाता रहा है। मीडिया में कई बार ऐसी खबरें आईं थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में निधि ने राहुल के साथ लिंकअप की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं।