IND vs NZ / 'ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आएंगे', रोहित की कप्तानी पर बोले राहुल

Zoom News : Nov 15, 2021, 09:29 PM
IND vs NZ | टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज में ही सफर खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी। इसकी शुरुआत 17 नवंबर से होनी है, जिसका पहला मैच जयपुर में खेला जाना है। रोहित को लेकर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी बातें कहीं। उन्होंने कहा, ''हमने आईपीएल में उन्हें देखा है और उनके आंकड़े सब कुछ कहते हैं। उन्हें खेल की जबर्दस्त समझ है और वे कुशल रणनीतिकार हैं। यही वजह है कि कप्तान के तौर पर वे इतना कुछ हासिल कर सके हैं।''

राहुल ने कहा, ''रोहित ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आएंगे। अगले कुछ सप्ताह में यह जानना रोचक होगा कि टीम के लिए उनके क्या टारगेट हैं। टीम खेल में फैसले सामूहिक तौर पर लिए जाते हैं और लीडरशिप ग्रुप का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि हर किसी को उसकी भूमिका का इल्म हो और वह टीम में सुरक्षित महसूस करे।'' भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने पर राहुल ने कहा कि अब नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ''हम सभी को बैठकर मिलकर फैसला लेना होगा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या किया जा सकता है। अगले कुछ दिन में इस पर बात होगी।'' न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर राहुल ने कहा कि उसे पता है कि वापसी के लिए क्या करना है। उन्होंने कहा, ''हार्दिक और मैं अच्छे दोस्त हैं और हमने इस पर बात की है। वह काफी चतुर है और उसे पता है कि उसे कड़ी मेहनत करके वापसी करनी है।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER