Gold Silver Price / सोने की कीमत में 252 रुपये की गिरावट, चांदी में आई तेजी

AMAR UJALA : Aug 28, 2020, 09:45 PM
Gold Price: देश में स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दामों में करीब 252 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में रुपया के मजबूत होने के बीच सोना का भाव 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी के भाव में तेजी देखी गई। चांदी 462 रुपये की तेजी के साथ 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। 

कल इतनी बदली थी कीमत

गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 743 रुपये बढ़कर 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी, चांदी में भी भारी मांग देखी गई और यह 3,615 रुपये उछलकर 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वैश्विक बाजार में सोना 1,946 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 27.38 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

वायदा बाजार में इतना रहा दाम

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 268 रुपये की तेजी के साथ 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स में अक्तूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 268 रुपये यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,624 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चांदी की कीमत 617 रुपये की तेजी के साथ 65,807 प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 617 रुपये अथवा 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 65,807 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 6,915 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER