Petrol Diesel Price / 23 दिनों से नहीं बदले हैं डीजल-पेट्रोल के दाम, सभी के लिए बना परेशानी का सबब

Zoom News : Mar 22, 2021, 09:09 AM
Petrol Diesel Price |  देश में पिछले 23 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस साल दो महीनों के भीतर बेतहाशा वृद्धि देख चुकने के बाद पेट्रोल 4.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. और 23 दिनों की स्थिरता के बावजूद अपने रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है. लगातार बढ़ते दामों के बीच स्थिरता से राहत तो है, लेकिन कोई कटौती न होने के चलते लोगों को रिकॉर्ड हाई कीमत पर तेल खरीदना पड़ रहा है. 

क्या चल रहे हैं रेट?

आखिरी बार दाम 27 फरवरी, 2021 को बढ़ाए गए थे. इसके अनुसार, देश में अभी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर है.

अपने शहर में तेल का रेट ऐसे चेक करें

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER