Ind vs Eng / विराट कोहली 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय बने

Zoom News : Mar 28, 2021, 07:42 PM
पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जैसे ही विराट कोहली मैदान पर उतरे उन्होंने तुरंत एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली भारत के लिए 200 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली से पहले भारत के दो और महान कप्तान ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 200 मैच पूरे कर लिए.

कोहली ने टी 20, वनडे और टेस्ट में मिलाकर 200 मैच में कप्तानी की है जबकि अजहरुद्दीन के समय टी 20 क्रिकेट खेला ही नहीं जाता था.

भारत के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट वनडे मिलाकर 221 मैचों में कप्तानी की है जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट, वनडे, टी 20 में कुल मिलाकर 332 मैच में टीम इण्डिया का नेतृत्व किया है. 

कोहली की कप्तानी में 3 मैच टाई रहे और 10 मैच ड्रॉ रहे. कोहली विनिंग परसेंटेज बेहतरीन है. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 63.71 है जो दुनियाभर में सबसे अधिक है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER