IND vs SL / कोहली ने किया 4-डे टेस्ट का विरोध, मेरे हिसाब से बस डे-नाइट टेस्ट का ही बदलाव बहुत है

Dainik Bhaskar : Jan 05, 2020, 07:22 AM
खेल डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 4-डे टेस्ट के प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने गुवाहाटी में शनिवार को कहा कि वे खेल के पारपंरिक फॉर्मेट में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं। आईसीसी ने 30 दिसंबर को यह प्रस्ताव सामने रखा था कि पांच दिन के टेस्ट को चार दिन का कर दिया जाए। इससे कैलेंडर ईयर में सीमित ओवरों के मैच के लिए ज्यादा समय मिलेंगे। आईसीसी इसे 2023-31 के फ्यूचर टूर प्लान में शामिल करना चाहता है।

कोहली ने कहा, ‘मेरे हिसाब से, इसमें (टेस्ट) कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के व्यवसायीकरण की ओर एक कदम है। इसमें रोमांच पैदा करना एक अलग बात है, लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मैं ऐसा नहीं मानता।’’

नाथन लियोन और मैक्ग्रा ने भी विरोध किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई, लेकिन उसके अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इसे हास्यास्पद कहा। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भी इसका विरोध किया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा था,‘‘चार दिनों के टेस्ट को लेकर हमें गंभीरता से विचार करना होगा। यह ऐसा है जिसे भावनाओं से परे होकर सोचना होगा।’’

कोहली ने सीएए पर बोलने से इनकार किया

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए गुवाहाटी में है। इस दौरान कोहली से जब नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उनका विचार पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी पूरी जानकारी के मैं कुछ नहीं बोलूंगा।’’ गुवाहाटी में मैच के दौरान स्टेडियम में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव देवाजीज सैकिया ने दी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER