गैजेट / Lenovo ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा 48 मेगापिक्सल का कैमरा

AMAR UJALA : Sep 05, 2019, 03:39 PM
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने एक लंबे समय बाद भारत में वापसी करते हुए तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Lenovo Z6 Pro, Lenovo A6 Note और Lenovo K10 Note शामिल हैं। इनमें से Z6 Pro एक फ्लैगशिप फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं सभी फोन के बारे में...

Lenovo Z6 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक दिया गया है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 GPU, 8GB और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में कूलिंग सिस्टम भी है।

 Lenovo Z6 Pro का कैमरा

इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही नाइट सीन, सुपर मैक्रो, सुपर वाइड एंगल, सुपर बॉडी और डुअल सिन जैसे मोड्स मिलेंगे।

Lenovo Z6 Pro की कनेक्टिविटी

इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, डॉल्बी एटम ऑडियो और 4000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्चिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 27वॉट का चार्जर भी मिलेगा।

Lenovo Z6 Pro की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स

फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 11 सितंबर से फ्लिपकार्ट से होगी और यह फोन ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

Lenovo A6 Note की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.09 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का हीलियो P22 प्रोसेसर है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्स का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरेयंट की कीमत 7,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 11 सितंबर से होगी।

Lenovo K10 Note की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 

इस फोन में 4050mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 16 सितंबर से होगी


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER