Coronavirus India / बीते 5 दिन में दूसरी बार आए 50 हजार से कम कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुईं इतनी मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 64,818 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए. जिसके बाद कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,91,93,085 हो गई. बता दें कि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है. 86 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. एक्टिव मामले कुल रजिस्टर्ड मामलों का 1.97 फीसदी हैं.

Vikrant Shekhawat : Jun 26, 2021, 10:07 AM
Coronavirus India: भारत में कोरोना वायरस के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस से 1,183 लोगों की मौत हुई, इससे देश में कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 64,818 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए. जिसके बाद कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,91,93,085 हो गई. बता दें कि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है. 86 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. एक्टिव मामले कुल रजिस्टर्ड मामलों का 1.97 फीसदी हैं.

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31,50,45,926 हो गया.

जान लें कि देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.97 प्रतिशत हो गया है. लगातार 19 दिन बाद भी पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत से कम है.