गैजेट / एलजी डब्ल्यू-सीरीज के दो स्मार्टफोन W10 और W30 भारत में लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए से शुरू

Dainik Bhaskar : Jun 26, 2019, 01:39 PM
गैजेट डेस्क. एलजी इंडिया ने भारत में डब्ल्यू-सीरीज के दो स्मार्टफोन W10 और W30 को लॉन्च कर दिया है। एलजी W10 की कीमत 8,999 रुपए और W30 की कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी ने सबसे पहले इन्हें भारतीय बाजार में उतार किया है। कुछ दिन पहले ही एलजी और अमेजन ने इसका टीजर जारी किया था, तब से ही फोन अपने कैमरे की वजह से सुर्खियों में था। फोन की सबसे खास बात यह है कि इसके वॉटरड्रॉप सेल्फी कैमरा सेटअप को यूजर अपने मूड के हिसाब से बदल सकता है। यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक डब्ल्यू-सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन W30 प्रो को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

क्या है फोन में खास

सबसे पहले भारत में लॉन्च हुई एलजी की डब्ल्यू सीरीज में फिलहाल दो फोन W10 और W30 को लॉन्च किया गया है जबकि कुछ समय बाद इसके टॉप वैरिएंट W30 प्रो को लॉन्च किया जाएगा।

W30 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके वॉटरड्रॉप डिस्प्ले को यूजर यू, वी और फुल स्क्रीन डिस्प्ले में कस्टमाइज कर सकता है।

W30 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल का लो-लाइट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सेंसर है।

W10 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा जबकि बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER