जयपुर / जेडीए चौराहे पर हादसों की चीखें विधानसभा तक पहुंचीं, एक्सीडेंट करने वालों का लाइसेंस कैंसिल होगा

Dainik Bhaskar : Jul 25, 2019, 03:21 PM
जयपुर.  जेएलएन मार्ग के जेडीए चौराहे पर तीन दिन में दो बड़े हादसों में 4 लोगों की मौत समेत प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। शून्यकाल में भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सड़क हादसों पर चिंता जाहिर जताई। कहा कि सड़क हादसों में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर आ गया है। ऐसे मामलों को निपटने के लिए स्पेशल पीपी नियुक्त किए जाएं और इनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले चलाए जाएं। 

इस पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सदन को बताया कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर एक्सीडेंट करेगा तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि जेएलएन मार्ग पर हादसे रोकने के लिए एमएनआईटी इंजीनियर्स की टीम लगाई गई है। यह टीम इस बात की व्यवस्था करेगी कि इस रोड पर हादसे नहीं हों। उन्होंने कहा कि पंचायतों से लेकर वार्डों तक सरकार 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाएगी। इनको सरकार एनजीओ के साथ मिलक 50-50 हेलमेट देगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER