उतर प्रदेश / लॉकडाउन: बंद कोचिंग में छात्रा को पढ़ाने के बहाने बुलाया, किया रेप

लॉकडाउन में सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं लेकिन पढ़ाई कराने की आड़ में एक कोचिंग संचालक ने छठी कक्षा की छात्रा को अपने पास बुलाकर रेप कर दिया। गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार कर देने वाला यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। लॉकडाउन के बाद कोचिंग संस्थान बंद था तो कोचिंग संचालक ने छठी कक्षा की छात्रा को पढ़ाने के लिए घर से बुलाया। छात्रा अपने छोटे भाई-बहनों के साथ बंद कोचिंग में पहुंची।

AajTak : Apr 09, 2020, 11:23 AM
उतर प्रदेश: लॉकडाउन में सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं लेकिन पढ़ाई कराने की आड़ में एक कोचिंग संचालक ने छठी कक्षा की छात्रा को अपने पास बुलाकर रेप कर दिया। गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार कर देने वाला यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है।

लॉकडाउन के बाद कोचिंग संस्थान बंद था तो कोचिंग संचालक ने छठी कक्षा की छात्रा को पढ़ाने के लिए घर से बुलाया। छात्रा अपने छोटे भाई-बहनों के साथ बंद कोचिंग में पहुंची। वहां उसके तीन भाई-बहनों को एक कमरे में पढ़ने के लिए बैठा दिया। इसके बाद कोचिंग संचालक उस छात्रा को दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस बीच कोचिंग संचालक का भाई वहां पहुंचा गया तो वह

वहां से भाग निकला। पीड़िता ने कोचिंग संचालक के भाई को पूरी बात बताई। पूरे दिन घटना की पंचायत कर गांव में ही मामले को रफादफा करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि वह बेनीबाद ओपी थाना पहुंची तो पुलिस ने उसे घर लौटा दिया।

पीड़ित पक्ष के अड़े रहने और मामले को नहीं दबते देख बेनीबाद पुलिस ने केस महिला थाने को ट्रांसफर करते हुए पीड़िता व उसकी मां को महिला थाना भेज दिया। वहां एफआईआर दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई।

बेनीबाद ओपी प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि आरोपी कोचिंग संचालक व उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के चलते 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। यहां पर भी अब किसी के भी घर से बाहर निकलने पर रोक है, इसके अलावा जरूरी सामान की सप्लाई घर तक की जाएगी। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ना बैंक खुलेगा और ना ही कोई दुकान, ऐसे में इसका उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जाएगा।

लॉकडाउन और सील में अंतर?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में जरूरी सामान के लिए छूट मिली हुई थी। जैसे बैंक-सब्जी की दुकान, किराना की दुकान, डेरी, मेडिकल स्टोर समेत अन्य कुछ महत्वपूर्ण दुकानें खुली थीं। जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सामान ले सकते थे। लेकिन अब जिन इलाकों को सील कर दिया गया है, वहां ये सब बंद होगा यानी कोई भी घर से बाहर कदम नहीं रख पाएगा। साथ ही सभी सील इलाकों को सैनिटाइज़ किया जाएगा।