Indian Railway / लॉकडाउन पर पड़ा था भारतीय रेलवे पर बुरा असर, अब वापस आया ट्रैक पर, होने लगी इतनी कमाई

Zoom News : Oct 22, 2020, 04:04 PM
Delhi: मार्च के अंतिम सप्ताह में लागू किए गए सख्त लॉकडाउन को भारतीय रेलवे पर भी चोट लगी थी। रेलवे की यात्री ट्रेनों को रोक दिया गया। इसके कारण रेलवे की कमाई भी प्रभावित हुई थी। वहीं, अब रेलवे ने सीमित यात्रा सेवाएं शुरू कर दी हैं, तो उन्होंने कमाई शुरू कर दी है। यही कारण है कि चालू वित्त वर्ष में पहली बार भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से होने वाली आय व्यय से अधिक रही है। दूसरी तिमाही में, इस श्रेणी से रेलवे का राजस्व 2,325 करोड़ रुपये रहा है।

पहली तिमाही में नुकसान

सूचना के अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, 167 वर्षों के इतिहास में पहली बार, भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टिकट बुकिंग से प्राप्त आय से अधिक लोगों को वापस कर दिया। इस तरह, रेलवे की आय व्यय से कम थी यानी 1,066 करोड़ रुपये। हालांकि, रेलवे माल ढुलाई से आय मजबूत रही। पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में इसमें 5,873.64 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

किस महीने में कितना नुकसान

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कोरोना वायरस के संकट के कारण रेल सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई थीं। ऐसी स्थिति में रेलवे को यात्री क्षेत्र में 531.12 करोड़ रुपये, मई में 145.24 करोड़ रुपये और जून में 390.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आंकड़ों के अनुसार, यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने और चरणबद्ध तरीके से 800 ट्रेनों के संचालन के कारण रेलवे के यात्री सेवा अनुभाग से आय में सुधार हुआ है।

रेलवे ने जुलाई में इस खंड से 560.99 करोड़ रुपये, अगस्त में 830.55 करोड़ रुपये और सितंबर में 934.16 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। इस प्रकार, 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में रेलवे यात्री सेवाओं से कुल राजस्व 2,325.7 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में, भारतीय रेलवे के यात्री किराए से कुल राजस्व 1,258.74 करोड़ रुपये रहा। जबकि माल ढुलाई से आय 49,347.62 करोड़ रुपये रही।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER