Coronavirus / 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 'मिशन बिगन अगेन' के तहत रियायतें भी दी गईं

NDTV : Jul 29, 2020, 10:49 PM
मुंबई: Maharashtra Lockdown News: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अकेले कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा मामले हैं और अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से शिकार बन चुके हैं। 

हालांकि 'मिशन बिगन अगेन' के तहत महाराष्ट्र में रियायतें भी दी गई हैं। इसके तहत 5 अगस्त से मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोले जा सकेंगे, लेकिन मॉल्स के थियेटर और फूड कोर्ट बंद रखे जाएंगे। इसके साथ-साथ 4 व्हीलर में ड्राइवर के साथ तीन  और लोग बैठ सकेंगे और बाइक पर दो लोगों को चलने की इजाजत होगी। मॉल्स और शॉपिंग कॉम्पलेक्स की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER