कोरोना अलर्ट / लॉकडाउन: महिला ने बालकनी से देखा और पहली नजर में हो गया प्यार

AajTak : Apr 20, 2020, 11:20 AM
इटली: दुनिया के काफी देशों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है और लोगों को कई हफ्तों से अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है। इसी बीच लॉकडाउन में बालकनी से पहली नजर में प्यार की अनोखी कहानी सामने आई है।

ये मामला इटली का है। इटली कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। इटली के वेरोना शहर में रहने वालीं 39 साल की पाओला एगनेली और 38 साल के मिकेल डीअल्पौस को प्यार हो गया।  

पाओला ने एक रेडियो प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए अपने अनोखे प्यार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नजरें मिलाने के बाद मिकेल ने एक चादर पर उनका नाम लिखकर छत से टांग दिया था।

कपल की नजरें पहली बार तब मिली थीं जब वे कम्यूनिटी बालकनी कंसर्ट सुनने के लिए अपनी-अपनी बालकनी में खड़े थे।

बालकनी कंसर्ट में पाओला की बहन लिजा वायलिन बजा रही थीं। वायलिन संगीत सुनने के दौरान ही मिकेल की नजर पाओले से जा मिलीं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाओला ने कहा- 'जब पहली बार मैंने मिकेल को देखा, तभी प्यार हो गया। उनके लिए भी ऐसा ही था। हमारी आंखें एक-दूसरे से मिली थीं। माहौल काफी रोमांटिक था।'

बालकनी से नजरें मिलाने के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से बातचीत शुरू कर दी, लेकिन तय किया कि लॉकडाउन के बाद ही मिलेंगे। दिलचस्प बात ये भी है कि मिकेल की बहन सिल्विया पाओलो को पहले से जानती थीं। दोनों एक ही जिम में जाया करती थीं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER