COVID-19 Update / देश में 58 दिन में सबसे कम केस, 24 घंटे में 1.20 लाख नए मामले, 3380 मरीजों की गई जान

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन कोविड महामारी से मरने वालों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 1।20 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं, जो 58 दिन बाद यानी करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं। हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है।

Vikrant Shekhawat : Jun 05, 2021, 11:01 AM
Covid-19 Cases, Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन कोविड महामारी से मरने वालों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 1।20 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं, जो 58 दिन बाद यानी करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं। हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3300 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1।20 लाख नए केस सामने आए जबकि 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का ग्राफ घटता जा रहा है। भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या 16 लाख से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (05 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े।।।।

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  1,20,529

पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  -  1,97,894

बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 3,380

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,86,94,879

देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,67,95,549

देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,44,082

भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 15,55,248 

कुल वैक्सीनेशन - 22,78,60,317

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन घटते जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की दैनिक दर करीब 6।89 प्रतिशत है, जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate) भी 93।38% प्रतिशत है।