अलवर / एलपीजी सिलेंडर के जबरदस्त धमाके, गैस एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Dainik Bhaskar : Sep 20, 2019, 01:01 PM
अलवर. गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात जिले के बानसूर कस्बे में आबादी क्षेत्र के समीप स्थित गैस एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां रखे एलपीजी सिलेंडर जबरदस्त धमाके के साथ फटने लगे। घटना से पूरा कस्बा दहल गया। बिजली निगम ने एहतियातन पूरे कस्बे की आपूर्ति बंद कर दी। नीमराना व कई कस्बों से पहुंची दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी अनुसार, एजेंसी में कुल 18 सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से करीब एक दर्जन आग लगने से फट गए। गनीमत यह रही कि घनी आबादी क्षेत्र दूर था और आसपास काफी पेड़ होने से आग फैली नहीं। घटना से पूरा कस्बा दहलता रहा। देर रात तक भी आग नजर आती रही। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और विधायक शकुंतला रावत, उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद घटना की जांच की जा रही है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER