बॉलीवुड / कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आईं माधुरी दीक्षित, पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में माधुरी दीक्षित ने अपना योगदान दिया है। माधुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए और ताकि इस लड़ाई से जीता जा सके। मैं पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर रही हैं। मजबूत होकर आगे आएं।' उन्होंने पीएम और सीएम केयर रिलीफ फंड में कितना योगदान दिया है इसके बारें में उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नही दी है।

Live Hindustan : Apr 01, 2020, 08:02 AM
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में माधुरी दीक्षित ने अपना योगदान दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल अकाउंट से दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में और फैंस से कोरोना वायरस खिलाफ जंग में डोनेट करने की अपील भी किया है। 

माधुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए और ताकि इस लड़ाई से जीता जा सके। मैं पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर रही हैं। मजबूत होकर आगे आएं।' उन्होंने पीएम और सीएम केयर रिलीफ फंड में कितना योगदान दिया है इसके बारें में उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नही दी है। हालांकि उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस नेक काम के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधुरी दीक्षित से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम केयर फंड में डोनेशन दिया है। इस लिस्ट में करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, वरूण धवन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, भूषण कुमार, सारा अली खान और कपिल शर्मा के साथ कई टीवी स्टार्स के नाम शामिल हैं।