Coronavirus / महाराष्ट्र में नहीं थम कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घंटे में 6875 नए केस और 219 की मौत

Live Hindustan : Jul 09, 2020, 08:28 PM
Coronavirus | महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6875 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 6875 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 230599 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 219 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 9667 पहुंच गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 127259 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में 93652 एक्टिव केस हैं।

वहीं, मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में कोरोना वायरस के नौ नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 2347 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पिछले कुछ दिनों से झुग्गी बस्ती क्षेत्र में मौत की संख्या के बारे में बताना बंद कर दिया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नौ नए मामले आने से धारावी में संक्रमितों की संख्या 2,347 हो गई है।

उन्होंने बताया कि धारावी में वर्तमान में 291 मरीज हैं जबकि 1,851 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक समय तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे धारावी में दादर और माहिम की तुलना में कोविड-19 के कम मामले हैं। अधिकारी ने बताया कि दादर और माहिम में क्रमश: 23 और 17 नए मामले आए हैं। 

मुंबई में 11 मार्च को पहला मामला आया था जबकि धारावी में एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती क्षेत्र हैं । यह ढाई वर्ग किलोमीटर में फैला है और छोटी-छोटी झुग्गियों में करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER