कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में सबसे अधिक एकल-दिवसीय 63,729 नए COVID -19 मामले दर्ज किए गए

Zoom News : Apr 16, 2021, 09:04 PM
मुंबई: महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और अब लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 63,729 केस सामने आए हैं तो करीब 398 मरीजों की मौत हो गई है। ये आंकड़े महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। 

शुक्रवार को 63,729 केस सामने आने के बाद राज्य में अब तक कुल 37,03,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 398 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,551 हो गई है। इस दौरान 45,335 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 30,04,391 लोग वायरस से जंग जीत चुके हैं तो अभी 6,38,034 मरीजों का इलाज चल रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER