कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में मिले कोविड-19 के 63,294 नए मामले; अब तक की सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी

Zoom News : Apr 12, 2021, 08:04 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में भले ही लॉकडाउन को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हालात कमोबेश उसी की तरफ इशारा कर रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 63,294 नए केस सामने आए हैं, जबकि 349 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना केसों का यह रिकॉर्ड है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 5,65,587 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 57,987 लोगों की मौत हो चुकी है। यदि शहरों के अनुसार बात करें तो फिलहाल मुंबई में 91,100 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा पुणे में 1,09,590 एक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा देश के किसी भी शहर के मुकाबले अधिक है। पुणे संभवत: देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस एक वक्त में मौजूद हैं।

मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना के 74,335 नए केस हैं। नासिक में कोरोना के 35 हजार और अहमदनगर 19937 मामले हैं। मुंबई, पुणे और ठाणे के बाद नागपुर का हाल भी बेहद खराब है। यहां फिलहाल कोरोना के 58,507 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नांदेड़, भंडारा, जलगांव जैसे जिलों में भी कोरोना के 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटों में इन शहरों में मिले केसों की बात करें तो अकेले मुंबई में ही 9,989 केस मिले हैं और 58 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच नागपुर में 24 घंटों में कोरोना के चलते 63 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में 7,200 से ज्यादा नए केस मिले हैं। 

सीएम उद्धव की मीटिंग में लॉकडाउन पर जताई गई सहमति

बता दें कि रविवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में टास्क फोर्स और कैबिनेट की मीटिंग भी हुई है। इस मीटिंग में कोरोना के केसों की समीक्षा की गई और लॉकडाउन समेत अन्य तमाम पाबंदियों को लेकर भी विचार किया गया। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा कि अभी लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन बैठक में शामिल ज्यादातर लोगों ने इस पर सहमति जताई है। 

राज्य में लग सकता है तीन सप्ताह तक का लॉकडाउन

उनका कहना है कि मीटिंग में मौजूद लोगों ने राज्य में 2 से 3 सप्ताह तक के कंप्लीट लॉकडाउन की बात कही है। मुंबई से लेकर पुणे और नागपुर तक में लगातार हालात बिगड़ने से सरकार की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। कई बार सीएम उद्धव ठाकरे खुद कह चुके हैं कि हालात न सुधरने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इससे पहले पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों के ऐलान पहले ही किए जा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER