कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 974 मौतें दर्ज, 34000 से अधिक नए केस मिले

Zoom News : May 17, 2021, 06:57 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मौत के मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड संक्रमित 974 मरीजों की मौत हो गई. यह एक दिन में दर्ज मौतों का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं महाराष्ट्र में 34,389 नए केस सामने आए हैं. 

कोरोना संक्रमण से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 48,26,371 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक राज्य में अब तक कुल 81,486 लोग संक्रमण का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. कोरोना के कुल मामले अब तक 53,78,452 तक पहुंच गए हैं, वहीं कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,68,109 है. राजधानी मुंबई में 1,544 नए केस सामने आए वहीं 60 फीसदी मौतें दर्ज हुई हैं.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है लेकिन मौत के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं. राज्य में पाबंदियों को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. 1 जून की सुबह 7 बजे लॉकडाउन जारी रहेगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER