कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में दर्ज हुईं कोविड-19 से सर्वाधिक एकदिनी मौतें; 67,468 नए मामले आए सामने

Zoom News : Apr 22, 2021, 07:02 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67468 नए मामले सामने आए, 568 मौतें हुईं और 54985 डिस्चार्ज हुए। कुल मामले 40,27827 हो गए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले 695747 हैं। इधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7684 नए मामले सामने आए, 6790 रिकवर हुए और 62 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 6,01,590 हैं। कुल 5,03,053 रिकवर हुए। कोरोना से 12,501 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले 84,743 हैं। इस बीच, दक्षिण मुंबई के एक कोविड केयर सेंटर में एक कोविड मरीज ने नर्स पर चाकू से हमला कर दिया। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज  कर लिया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में नागपुर जिले में कोरोना के 7229 नए मामले सामने आए, 7266 रिकवर हुए और 98 मौतें हुईं है। कुल मामले 3,43,589 हैं। कुल 2,65,457 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 71,557 हैं। कोरोना से 6,575 की मौत हुई है। पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10902 नए मामले सामने आए, 120 मौतें हुईं और 11174 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1,01,376 हैं। कुल मामले 7,53,353 हैं।

कुल 6,40,379 रिकवर हुए। कोरोना से 11,767 की मौत हुई।

इधर, जेल में बंद कैदियों को भी संक्रमित करने लगा है। मुंबई की भायखला जेल में बंद शीना बोरा हत्याकांड की आरोपित इंद्राणी मुखर्जी सहित 40 कैदी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी। महाराष्ट्र में 19 अप्रैल तक 46 जेलों में 197 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे सात कैदियों की मौत हो चुकी है। 94 से ज्यादा जेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने संपर्क में रहने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मैं चिकित्सकों की सलाह से दवाएं ले रहा हूं। साथ ही आश्र्वासन दिया कि शिक्षा मंत्रालय का कार्य किसी भी तरह से बाधित नहीं होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER