कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में कोविड-19 के दैनिक मामले घटकर हुए 37,236; मुंबई के केस घटकर 1,794

Zoom News : May 11, 2021, 07:09 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सोमवार को भी गिरावट जारी रही। राज्य में आज सिर्फ 37 हजार नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कई दिनों तक 60 हजार से अधिक नए केस मिले थे, जिसके बाद संख्या में गिरावट आने लगी थी। आज सामने आई संख्या 30 मार्च के बाद से सबसे कम है। वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई से भी कोरोना के नए मामलों को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। मुंबई में दो हजार से भी कम कोरोना के नए मामले मिले हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई है। अभी राज्य में 5,90,818 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 549 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर  76,398 हो गया है। अभी तक कुल रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो यह संख्या 44,69,425 हो गई है। बीते एक दिन में 61,607 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। 

मुंबई में आज सिर्फ 1,794 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। साथ ही 74 लोगों की जान गई है। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,78,269 हो गई है। जबकि अब सिर्फ 45,534 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

इससे पहले, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई थी। वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी। बीते दिन 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए थे। पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे।

वहीं, महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को लेकर विवाद हो गया है जिसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समिति का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में कोविड-19 के कारण 273 मरीजों की मौत हुई है जबकि शवदाह गृह और कब्रिस्तानों के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 378 लोगों की मौत हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER