कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए केस बढ़कर हुए 46,781; मुंबई में दर्ज हुए 2,104 दैनिक मामले

Zoom News : May 13, 2021, 07:00 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46781 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से 816 लोगों की मौत हुई। राहत की बात रही कि नए मामलों की तुलना में बुधवार को 58805 लोग कोरोना वायरस के ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 5,46,129 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल 46 हजार से अधिक नए केस के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,26,710 पहुंच गया है। राज्य में इस महामारी से अभी तक 78,007 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 46,00,196 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में मंगलवार को 40,956 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में कल की तुलना में आज लगभग 6000 केस ज्यादा आए हैं। वहीं, कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हुई थी।

मुंबई में 2116 नए केस

मुंबई में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। बुधवार को शहर में कोरोना वायरस के 2116 नए के सामने आए हैं। इसके अलावा शहर में 66 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात रही कि 24 घंटे में नए केस की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा 4293 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। फिलहाल शहर में 38,859 से अधिक एक्टिव केस हैं।

मराठवाड़ा में 4717 नए केस

राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4717 नए मामले सामने आये और 128 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां इस दौरान कोरोना के 592 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER