Lockdown 4.0 / ममता बनर्जी का ऐलान, 21 मई के बाद बंगाल में खुलेंगे सभी बड़े स्टोर्स

AajTak : May 18, 2020, 04:52 PM
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन 4 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 21 मई के बाद कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े स्टोर्स खोल दिए जाएंगे। साथ ही ममता ने कहा कि मैं सभी प्रवासी श्रमिकों से कुछ धैर्य रखने का आग्रह करती हूं। हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं।

लॉकडाउन 4 के पहले ही दिन पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि 21 मई के बाद कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े स्टोर्स खोल दिए जाएंगे।साथ ही 27 मई से ऑटोरिक्शा की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। हालांकि एक ऑटोरिक्शा में 2 लोगों के बैठने की अनुमति होगी।

राज्य सरकार ने ऑफिस खोलने को लेकर भी ऐलान किया है और कहा कि एक दिन के अंतराल पर सरकारी और निजी ऑफिस खुलेंगे। साथ ही ममता ने कहा कि मैं सभी प्रवासी श्रमिकों से कुछ धैर्य रखने का आग्रह करती हूं। हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER