कारोबार / भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 40,000 के भी नीचे

AMAR UJALA : Feb 26, 2020, 06:10 PM
मुंबई: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 392.24 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के बाद 39,888.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.40 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,678.50 के स्तर पर बंद हुआ है। चीन के बाहर भी कोरोनावायरस की फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इसकी वजह से निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। लगातार चार दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यस बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, एल एंड टी, मारुति, बीपीसीएल, इंफोसिस और वेदांता के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, ऑटो, मीडिया, मीडिया, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

39,896.03 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 385.17 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के बाद 39,896.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.55 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के बाद 11,713.35 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 

मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 82.03 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के बाद 40,281.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 16.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के बाद 11,813.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER