ऑटो / मारुति ने दिसंबर में बेची 1.33 लाख कारें, जानिए कितनी बढ़ी सेल्स

News18 : Jan 01, 2020, 01:20 PM
नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल्स में फिर से ग्रोथ आई है।  दिसंबर में 1.33 लाख कारें बेची हैं।  इस दौरान कंपनी की सेल्स बढ़कर 3. 9 फीसदी हो गई है।  वहीं, घरेलू बाजार में बिक्री 3. 5 फीसदी बढ़कर 1. 25 लाख यूनिट रही है।  जबकि, एक्सपोर्ट में 10. 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।  दिसंबर में ये आंकड़ा बढ़कर 7,561 पर पहुंच गया है। मारुति सुजुकी  (Maruti Suzuki) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में मिनी और कॉम्पेक्ट सेगमेंट की सेल्स में 13. 4 फीसदी की ग्रोथ आई है।  वहीं, कुल पैसेंजर कार की बिक्री 9. 1 फीसदी बढ़कर 91,342 यूनिट हो गई है। 

दिसंबर में मारुति ने वैगनआर (Wagon R), स्विफ्ट (Swift), सेलरियो, इग्निस और डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।  इस समेगमेंट की सेल्स 27. 9 फीसदी बढ़कर 65,673 यूनिट हो गई है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER