दिल्ली / मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार 'बलेनो आरएस' की कीमत 1 लाख रुपये तक घटाई

Live Hindustan : Sep 27, 2019, 05:28 PM
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार 'बलेनो आरएस' के दाम एक लाख रुपये तक घटा दिए हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।

इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम में पांच हजार रुपये तक की कटौती की थी। इसमें आल्टो 800, आल्टो के 10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस के सभी संस्करण शामिल हैं। ये मॉडल 2.93 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये के हैं।

मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि उसने उपरोक्त कटौती के साथ  बलेनो आरएस की शोरूम - कीमत में एक लाख रुपये तक की कटौती की है। दिल्ली में बलेनो आरएस की शोरूम कीमत अब 7,88,913 रुपये से शुरू होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER