Auto / Maruti Suzuki ने अक्टूबर में बेचीं 163,656 कारें

Zoom News : Nov 02, 2020, 11:41 AM
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2020 में हुई बिक्री की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सितंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल की कुल 147,912 यूनिट दर्ज की थी। कंपनी ने बीते माह 34 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर बढ़त हासिल की है।

वहीं अक्टूबर 2020 में मारुति सुजुकी ने पैसेंजर व्हीकल की 163,656 यूनिट बेची हैं, कंपनी ने इस माह 17.6 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर और 10.64 प्रतिशत की मंथ-ऑन-मंथ बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी की छोटी हैचबैक कार ऑल्टो और एस-प्रेसो की बीते माह 28,462 यूनिट बेची गई हैं।

बीते साल इसी माह में कंपनी ने ऑल्टो और एस-प्रेसो के 28,537 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगनआर, स्विफ्ट और सेलेरियो जैसी कारों के कुल 95,067 यूनिट्स की बिक्री की गई है। वैगन आर, स्विफ्ट और बलेनो को लगातार मांग बढ़ने का फायदा मिलता है।

मारुति की सेडान कार मारुति सियाज की 1,422 यूनिट्स बेची गई हैं। अक्टूबर 2019 की बात करें तो बीते साल इसी माह कंपनी ने 2,371 यूनिट्स की बिक्री की है। इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में कंपनी ने 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। वहीं सितंबर 2020 में इस सेडान की 1,534 यूनिट्स बिकी थीं।

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में शुरू से ही बाजार में भारी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मांग में भी लहर देखने को मिलती है। वहीं की इस सेगमेंट में बिक्री डीसेंट रही है। कंपनी ने बीते माह जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और ब्रेजा जैसी कारों की कुल 25,396 यूनिट बेची हैं।

वहीं बीते साल इस माह में मारुति ने यूटिलिटी कारों की कुल 23,108 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल कंपनी ने 9.9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। वहीं कंपनी की वैन ओमनी व ईको की इस माह 13,309 यूनिट्स की बिक्री की गई हैं। जबकि अक्टूबर 2019 में 10,011 यूनिट्स बेची गई थीं।

बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो को अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था। इन पांच सालों में ग्राहकों ने इस कार बहुत पसंद किया और इसी के चलते इन पांच सालों में मारुति बलेनो ने 8 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER