India Lockdown / सड़क पर फैला पड़ा था दूध, इंसान और कुत्ते की एक साथ बुझी भूख

सड़क पर बिखरे दूध को एक शख्स अपने चुल्लू में भर-भर कर मटकी में डाल रहा है और उससे चंद कदम दूर खड़े कुछ कुत्ते भी उसी दूध को चाट-चाट कर पी रहे हैं। यह तस्वीर एक बानगी भर है कि लॉकडाउन में भूख से इंसान की हालत कैसी हो गई है। यूपी के आगरा शहर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो पास में खड़े दो लोग बना रहे थे। दोपहर तक वीडियो वायरल हो गया और शहर में देर शाम तक चर्चा का विषय बन गया।

AajTak : Apr 14, 2020, 04:57 PM
India Lockdown: सड़क पर बिखरे दूध को एक शख्स अपने चुल्लू में भर-भर कर मटकी में डाल रहा है और उससे चंद कदम दूर खड़े कुछ कुत्ते भी उसी दूध को चाट-चाट कर पी रहे हैं। यह तस्वीर एक बानगी भर है कि लॉकडाउन में भूख से इंसान की हालत कैसी हो गई है। यूपी के आगरा शहर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दरअसल, सोमवार की सुबह करीब 9 बजे रामबाग चौराहे पर  एक दुर्घटना हो गई थी। एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर दूध की टंकियां लाद कर ले रहा था और चौराहे पर सामने से आती हुई एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई थी। इससे दूध वाले की मोटरसाइकिल गिर गई और टंकी में भरा दूध सड़क पर फैल गया था।

इसी दौरान पास में खड़े कुत्ते आ गए और दूध को चाट कर पीने लगे। कुछ सेकंडों में ही एक शख्स मटकी लेकर आया और दूध अपनी मटकी में भरने लगा। वह व्यक्ति काफी देर तक अपने हाथों से दूध को मटकी में भरता रहा।

यह वीडियो पास में खड़े दो लोग बना रहे थे। दोपहर तक वीडियो वायरल हो गया और शहर में देर शाम तक चर्चा का विषय बन गया। वीडियो पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कोई इस इंसान को भूख से परेशान होने पर मटकी में दूध भरने की बात कहने लगा तो कोई कहानी को व्यवहारिक दिक्कत की वजह से होता हुआ देखकर अपनी बात कहता रहा।

इस संबंध में आगरा के अपर जिलाधिकारी (सिटी) से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो पर अपनी जानकारी ना होने की बात कही। यह भी कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी कराएंगे और फिर तथ्यों का खुलासा करेंगे।