COVID-19 Vaccination / टीका लगने के बाद 51 मामलों में विपरीत घटनाएं हुईं, एक की हालत गंभीर

Zoom News : Jan 16, 2021, 10:37 PM
COVID-19 Vaccination: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के देशव्यापी टीकाकरण (Delhi Vaccination Starts) के पहले दिन 4319 टीके लगाए गए। इसमें से दिल्ली में टीका लगने के बाद 51 मामलों में छोटी प्रतिकूल घटनाएं (Vaccination Adverse Events) हुई हैं। जबकि एक मामले में गंभीर तौर पर प्रतिकूल स्थिति देखी गई, यानी टीका लगने के बाद एक लाभार्थी की हालत गंभीर हुई।

दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक पहले दिन 4319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे। कुल 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीके लगने की उम्मीद थी, इस हिसाब से 53।32% ने टीके लगवाए। वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के एक अधिकारी ने कहा कि चरक पालिका हॉस्पिटल के कोविड वैक्सीन सेंटर (Covid Vaccine Centre) में  वैक्सीन लेने वाले दो स्वास्थ्यकर्मियों में मामूली तौर पर शारीरिक दुष्प्रभाव नजर आए। उन्हें सीने में थोड़ी सी जकड़न महसूस हुई। उन्हें स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा निगरानी में रखा गया, हालांकि जब उनकी हालत सामान्य हो गई तो उन्हें घर जाने दिया गया।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER