देश / मोदी सरकार कभी भगवान को, कभी जनता को दोष देती है लेकिन अपने 'कुशासन' को नहीं : राहुल

Zee News : Sep 22, 2020, 07:44 AM
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उस टिप्पणी को लेकर सरकार पर हमला बोला, जिसमें मंत्री ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के पीछे लोगों के 'गैर जिम्मेदाराना व्यवहार' को वजह बताया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार का 'अंधा अहंकार' देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के 'कुशासन' को नहीं।

लोकसभा में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर हुई विशेष चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में रविवार को हर्षवर्धन ने कहा था कि देश में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी का कारण समाज का 'गैर जिम्मेदाराना व्यवहार' है। 

इस टिप्पणी को लेकर ही गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हर्षवर्धन की इस टिप्पणी को लेकर गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं।'

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा भी कहा कि ' देश अभी और कितने 'एक्ट ऑफ मोदी' को झेलेगा।'


 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER