जयपुर / मानसून, औसत से 46% तक ज्यादा बारिश, अब खरीफ की बुआई भी रिकॉर्ड तोड़ने की ओर, 90% हो चुकी

Dainik Bhaskar : Aug 21, 2019, 01:15 PM
जयपुर. प्रदेश में मानसून इस बार खासा मेहरबान है। पूरे मानसून सीजन में प्रदेश में जितनी बारिश हाेती है, उतना काेटा ताे शनिवार काे ही पूरा हाे गया। अब जाे बारिश हाेगी, वह मानसून का एक तरह से बाेनस हाेगा। औसत बारिश का आंकड़ा लांघने के बाद इस बार खरीफ की बुआई का आंकड़ा भी लक्ष्य के पार जाने की संभावना बन गई है।

प्रदेश में पूरे सीजन में 530 मिमी बारिश हाेती है और रविवार तक 543.74 मिमी बारिश हाे चुकी थी। अगर 18 अगस्त तक की बात करें ताे भी प्रदेश में 371.28 मिमी बारिश हाेनी चाहिए थी। इस आंकड़े से प्रदेश में 46 फीसदी ज्यादा बारिश हाे चुकी है। दूसरी ओर, कृषि विभाग ने इस साल 16375 लाख हैक्टेयर में खरीफ की फसल बाेए जाने का लक्ष्य रखा है, जबकि अब तक 14216.2 लाख हैक्टेयर में बुआई हाे चुकी है, यानी लक्ष्य की करीब 90 फीसदी तक।

यह लक्ष्य अगले हफ्ते तक पार हाेने की संभावना है। बीते 25 दिन में हुई जबरदस्त बारिश के कारण 33 में से 21 जिलाेें में सामान्य से ज्यादा, 9 जिलाें में सामान्य बारिश हाे चुकी है। केवल 3 जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ अाैर जैसलमेर में सामान्य से 26 से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। संभागवार सबसे ज्यादा बारिश अजमेर, काेटा और उदयपुर में हुई है, जबकि बीकानेर एकमात्र ऐसा संभाग बचा है जहां औसत से 4% कम बारिश हुई है।

21 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

9 जिलों में सामान्य बारिश


3 जिलों में सामान्य से कम बारिश

खरीफ की प्रमुख फसलों के बुआई के आंकड़े


प्रदेश के 5 बड़े बांधों की स्थिति (भराव क्षमता आरएल मीटर में)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER