कोरोना अलर्ट / कोरोना से दुनिया भर में 18 लाख से ज्यादा बीमार, मौत का आंकड़ा 1,14,000 के पार

दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 18,46,963 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1,14,185 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वह मौत के मामले में इटली से भी आगे निकल चुका है।

AajTak : Apr 13, 2020, 10:36 AM
कोरोना अलर्ट: दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 18,46,963 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1,14,185 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वह मौत के मामले में इटली से भी आगे निकल चुका है।

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 22,000 के पार

सुपर पावर अमेरिका में कोरोना की तबाही से बच नहीं पाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1,514 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। अमेरिका में 5,56,044 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अबतक 22,020 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में कोरोना से 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस से दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 431 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 19,899 तक पहुंच गया है। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,363 हो गई है

स्पेन में 1,66,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 17,209 तक पहुंच गया है। कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 603 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,804 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,66,831 तक पहुंच गई है।

दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें

अमेरिका - 22,020


इटली - 19,899


स्पेन - 17,209


फ्रांस - 14,393


ब्रिटेन - 10,612


ईरान - 4,474


चीन - 3,341


बेल्जियम - 3,600


जर्मनी - 3,022


नीदरलैंड - 2,737


ब्राजील - 1,223


तुर्की - 1,198


स्विट्जरलैंड - 1,106


स्वीडन - 899


पुर्तगाल - 504


इंडोनेशिया - 373


ऑस्ट्रिया - 350


आयरलैंड - 334


रोमानिया - 316


भारत - 308