COVID-19 Update / UP में 27 हजार से अधिक नए कोरोना केस, 103 की मौत, DRDO बनाएगा एक हजार बेड का अस्पताल

Zoom News : Apr 16, 2021, 04:46 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना बेकाबू हो गया है। हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। कोरोना (Corona) के नए केस हर रोज बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्‍थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस सामने आए है। जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344 और कानपुर में 1403 नए कोविड केस मिले है।

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से अति शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसके क्रियाशील होने के साथ ही लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 5000 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में 2 लाख 06 हजार 517 कोरोना सैम्पल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

डिफेंस एक्सपो में बनेगा DRDO के सहयोग से 1 हजार बेड का अस्पताल

लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर संचालित किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे। इन दो नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन से लखनऊ में लगभग 4000 बेड का विस्तार होगा। दोनों मंत्रीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक चिकित्सा प्रबंध उपलब्ध हो जाएं।

टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ के पार

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज लेने चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER