देश / तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें भारतीय रेलवे ने शुरू की, पंजाब से होकर जाने वाली ट्रेनें अभी भी रद्द

Zoom News : Nov 24, 2020, 07:15 AM
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अब नए कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे आंदोलनकारियों के विरोध के बाद पंजाब से गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू किया है। दे चुके हैं इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, शनिवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक में 23 नवंबर 2020 से 15 दिनों के लिए रेल रोको आंदोलन को रोकने पर सहमति बनी थी। इसके बाद रेलवे ने आज पंजाब के लिए 40 ट्रेनों को पटरी से उतार दिया है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन 24 सितंबर से रेल रोको आंदोलन का आयोजन कर रहे थे।

गोयल ने कहा था, अगर सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है तो ट्रेनें चलेंगी

रेलवे ने बताया कि अब किसानों की सहमति के बाद 40 ट्रेनें फिर से चलने लगी हैं। हालांकि, कई ट्रेनें अभी भी पूरी तरह से रद्द हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द भी किया गया है। बता दें कि किसान संगठन दो महीने से ट्रैक को जाम कर रहे थे, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह से बंद था। किसानों से मिलने के बाद, पंजाब सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा था कि ट्रेनों का संचालन नहीं होने के कारण जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति में समस्या होगी। साथ ही, पंजाब के बिजली संयंत्र को भी कोयले की आपूर्ति करने की आवश्यकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर कहा था कि राज्य में ट्रेनों का संचालन तभी शुरू होगा जब राज्य सरकार सभी ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने पूरी तरह से बहाल कर दिया है।

रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, बिलासुपर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़ -पट्टीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल, पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, गोरखपुर- More चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस स्पेशल सहित तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। इनमें वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल और नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।

रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है

1. 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 24.11.20 से 30.11.20 तक

2. 2.2421 अजमेर-जम्मूतवी 25.11.20 से 01.12.20 तक दैनिक

3. 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश 24.11.20 से 30.11.20 तक दैनिक

4.4887 ऋषिकेश-बाड़मेर 25.11.20 से 01.12.20 तक दैनिक

5. 5.4520 बठिंडा - दिल्ली 24.11.20 से 30.11.20 तक दैनिक

6. 6.4519 दिल्ली-बठिंडा 24.11.20 से 30.11.20 तक दैनिक

7.2471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 24.11.20 से 30.11.20 तक

8. 24.2.20 से 30.11.20 तक दैनिक दिल्ली-श्रीगंगानगर

9. 09611 अजमेर-अमृतसर 26.11.20 और 28.11.20 को द्वि-साप्ताहिक

10. 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 27.11.20 और 29.11.20 को

11. 09613 अजमेर-अमृतसर 23.11.20, 25.11.20 और 30.11.20 को द्वि-साप्ताहिक

12. 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 24.11.20, 26.11.20 और 01.12.20 को

भारतीय रेलवे को 2,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

पंजाब के किसान संगठनों द्वारा 24 सितंबर 2020 से शुरू किए गए विरोध के कारण 3,850 मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अब तक 2,352 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनके रूट बदल दिए गए हैं। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा जारी विरोध के कारण, यात्री ट्रेनों में 67 करोड़ रुपये सहित कुल 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER