Coronavirus / महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, मृत्यु दर 4.76% से गिरकर 3.49% हुई

Live Hindustan : May 23, 2020, 02:15 PM
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने में महाराष्ट्र कोविद -19 मृत्यु दर 4.76% से गिरकर 3.49% हो गई है। हालांकि, इसी अवधि के दौरान, 22 अप्रैल को 269 मौतों के बाद, गुरुवार को मौतों की संख्या 1,454 हो गई। 22 अप्रैल को, राज्य में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 5,649 थी तब मृत्यु दर 4.76% थी। 21 मई को राज्य में कुल मामलों की संख्या 41,642 थी, जिसमें मृत्यु दर 3.49% रही।

शनिवार तक, महाराष्ट्र में कोविद -19 मामलों की कुल संख्या 44,582 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 1,517 हो चुकी है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर पिछले एक महीने से लगातार गिर रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल को मृत्यु दर 4.76%, 26 अप्रैल को 4.24%, 30 अप्रैल को 4.37%, 1 मई को 4.22%, 9 मई को 3.85%, 14 मई को 3.7%, 3.14% और 21 मई को 3.49% हो गई।

इस अवधि के दौरान कोरोना टेस्ट  की संख्या भी 22 अप्रैल को लगभग 89,000 से बढ़कर शनिवार तक 3.22 लाख हो गई। नायर अस्पताल के एक पूर्व माइक्रोबायोलॉजिस्ट माधव साठे ने कहा, “मौतों के बावजूद मृत्यु दर में कमी आना वास्तव में एक अच्छी बात है। टेस्ट और प़ॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में भी वृद्धि हुई है। ”साठे ने कहा, "जितना अधिक वायरस फैलता है, उतना कम खतरनाक होगा। इसलिए ये अधिक फैल जाएगा, लेकिन यह कम गंभीर हो जाएगा। इसके अलावा, मृत्यु दर कम होने की वजह इसका जल्दी पता लगना है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 44582 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 12583 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1517 लोगों की जान जा चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और रोज यह सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज भी कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6654 नए मामले सामने आए हैं और करीब 137 लोगों की मौतें हुई हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 125101 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3720 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 125101 केसों में 69597 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1517 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER